Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जल्द शुरू हो सकता है बालासन-सेवक सड़क परियोजना पर कार्य, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, केंद्र सरकार ने मंजूर किया है 11 सौ करोड़

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। उत्तर बंगालवासियों के लिए अच्छी खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालासन-सेवक सड़क परियोजना का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। सम्भावना है कि दुर्गापूजा के पहले ही काम शुरू हो जाये। आपको बता दें कि बालासन से सेवक आर्मी कैंटोनमेंट एलिवेटेड हाइवे कोरिडोर परियोजना के विकास के लिए केंद्रीय सरकार ने पहले ही 1000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके लिए निविदा प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इस परियोजना के पूरे होने से सिलीगुड़ी शहर, दार्जिलिंग मोड़, माटीगाड़ा, खपरैल मोड़, दो माइल और सालूगाड़ा क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।
इसलिए लोगों को बालासन से सेवक तक बनने वाले एलिवेटेड रोड का काफी इंतज़ार है। इसी साल फरवरी महीने में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने वर्चुअली संवाददाताओं को संबोधित करते इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ने बताया था कि सिलीगुड़ी के निकट बालासन से सेवक तक लगभग लगभग 12 किलोमीटर तक फोर लेन का एलिवेटेड रोड स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। बालासन को सेवक आर्मी कैंट से जोड़ने वाली करीब 12 किलोमीटर एक हजार करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन के सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। एनएच-10 के मुद्दे पर बोलते हुए, गडकरी जी ने कहा था कि सेवक से रंगपो 2-लेन राजमार्ग के लिए 52 किमी के लिए डीपीआर का तैयार किया रहा है, जिसमें 1175 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कोरोनेशन ब्रिज के मुद्दे पर उन्होंने कहा था कि मंत्रालय 1100 करोड़ रुपये की लागत से तीस्ता नदी के किनारे 6.5 किमी लंबी 4-लेन सड़क का निर्माण करेगा। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी थी कि सिलीगुड़ी से 9 किलोमीटर लंबी फुलबाड़ी को 4-लेन करने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। सड़क का निर्माण 750 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा बालासन ब्रिज से दार्जिलिंग मोड़, सिलीगुड़ी अंडरपास सेक्शन तक ट्रैफिक को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बालासन ब्रिज और सिलीगुड़ी अंडरपास के पुनर्विकास के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जानकारी दी थी कि अगले तीन वर्षो में बंगाल में डेढ़ लाख करोड़ रुपये रोड नेटवर्क किए जाएंगे।
आपको बता दें किस सेवक रोड में जिस प्रकार की जाम लगती है, उसको देखते हुए लोग भी यही चाहते है कि इस परियोजना पर काम जल्द शुरू हो।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.