जवान एडवांस बुकिंग : शाहरुख की ‘जवान’ ने ‘गदर 2’ को रिलीज से पहले ही चटाई धूल, 4 दिन में ही कर डाली बंपर कमाई
मुंबई। एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवान’ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस मूवी को लेकर फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं। आलम ये है कि लोग अब इसकी रिलीज से पहले ही, इस मूवी के सीक्वल के बारे में, शाहरुख खान से पूछ रहे हैं। 7 सितंबर को ये मूवी बड़े पर्दे पर आएगी। लेकिन उसके पहले ही इसकी टिकट्स मिलनी शुरू हो चुकी हैं। 1 सितंबर से एडवांश बुकिंग की शुरुआत हुई थी और ऐसे में Jawan ने रिलीज के पहले 4 दिन में ही बंपर कमाई कर ली है। और तो और इसने सनी देओल की ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग को भी 4 दिन में ही पछाड़ दिया है
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग को चार दिन हो गए हैं। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली इस मूवी ने इन चार दिनों में 21.14 करोड़ की कमाई कर ली है। Sacnik के मुताबिक, इसके 7 लाख 41 हजार 958 बिके हैं। अगर अलग-अलग आकंड़ा बताएं तो उसमें हिंदी 2डी के 6 लाख 75 हजरा 735 टिकट बिके और कमाई 19 करोड़ 45 लाख 95 हजार 702 रुपये हुई। जो की बहुत बड़ा अमाउंट है। वहीं, तमिल 2डी के 28945 टिकट बिके और 45 लाख 63 हजार 154 रुपये की कमाई हुई। तेलुगू 2डी ने 24010 टिकट बेचकर 30 लाख 57 हजार 002 रुपये कमा लिए हैं। वहीं, अगर हिंदी IMAX के बारे में बात करें तो उसके 13 हजार 268 टिकट बिके और 91 लाख 62 हजार 370 रुपये का कलेक्शन हुआ।
‘जवान’ क्या तोड़ पाएगी ‘पठान’ का रेकॉर्ड
Jawan Collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग में 10.81 लाख टिकट बेचे थे और इससे 32.01 करोड़ से अपनी जेब भर ली थी। वहीं, सनी देओल की Gadar 2, जो फिलहाल 500 करोड़ के क्लब का स्वाद चख रही है। इसने भी 7.22 लाख टिकट बेचकर रिलीज से पहले 17.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। ये ‘पठान’ का तो रेकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, लेकिन ‘जवान’ चार दिन में ही इससे आगे निकल गई है। ‘जन्माष्टमी’ के मौके पर आ रही Jawan को देखने के लिए हर कोई इंतजार कर रहा है। अभी-भी इसकी एडवांस बुकिंग में दो दिन बाकी हैं। ऐसे में इसका आंकड़ा 19 करोड़ से 33 करोड़ भी हो सकता है और 30 करोड़ पर सिमट भी सकता है।
इन शहरों में ‘जवान’ का क्रेज
शाहरुख खान की ‘पठान’ की ही तरह इसका भी क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्धी डोगरा, सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों से सजी इस मूवी को, देखने के लिए सबसे ज्यादा दीवानगी काकिनादा, वेल्लोर, सालेम, चेन्नई, भुवनेश्वर, कोलकाता, हैदराबाद, कोयम्बटूर, गुलबर्ग जैसे साउथ रीजन्स में देखने को मिल रही है। हालांकि इसका खुमार और भी बढ़ेगा, जब थिएटर्स में दर्शकों की खचाखच भीड़ देखने को मिलेगी।
‘गदर 2’ को पछाड़ देगी ‘जवान’
आने वाले दिनों में कई बड़ी छुट्टियां हैं। गुरुवार को रिलीज होने के कारण इसे एक फायदा तो ये है कि इसे बड़ा वीकेंड मिल रहा है। एक दिन एक्सट्रा। साथ ही G20 की वजह से तीन दिन भी कई जगह छुट्टियां होंगी और ऐसे में लोग फैमिली के साथ इस मूवी को देखने जरूर जाएंगे। ऐसे में 4 दिन तो इस मूवी की बमफाड़ कमाई होगी और पहले ही दिन ये ‘गदर 2’ को शायद धूल भी चटा देगी।
Comments are closed.