Home » पश्चिम बंगाल » जिन ग्रामीणों ने अपने हाथों से कराया था अभिषेक बनर्जी को भोजन, बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे वे लोग, किया सड़क जाम

जिन ग्रामीणों ने अपने हाथों से कराया था अभिषेक बनर्जी को भोजन, बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे वे लोग, किया सड़क जाम

जलपाईगुड़ी। कुछ दिन पहले जहां के लोगों ने अभिषेक बनर्जी का खूब आदर सत्कार किया, उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया, वहां के लोग आज बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे है। पानी की मांग को लेकर उसी दोमोहानी. . .

जलपाईगुड़ी। कुछ दिन पहले जहां के लोगों ने अभिषेक बनर्जी का खूब आदर सत्कार किया, उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया, वहां के लोग आज बूँद बूँद पानी के लिए तरस रहे है। पानी की मांग को लेकर उसी दोमोहानी के लोग सड़क जाम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही दोमोहानी बाजार का दौरा किया और इस दोमोहानी में दोपहर का भोजन किया। तीन माह से उस स्थान पर पेयजल की भारी किल्लत है। मंगलवार को पीने के पानी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने दोमोहानी पुराना बाजार, बानीनगर सरकार पाड़ा इलाके में सड़क जाम कर दिया। जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी थाने का एक बड़ा पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे से दो तक जाम लगा रहा। पुलिस से बात करने के बाद भी आन्दोलनकारी संतुष्ट नहीं हुय। पथावरोध के बीच सरकारी नीली बत्ती वह वाली बानरहाट के बीडीओ बैनरहाट का वाहन फंस गया तो लोगों ने वाहन को घेर कर विरोध जताया।

Web Stories
 
शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत