Home » हेल्थ » जीआरपी ने किया रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जीआरपी ने किया रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी चौक स्थित जीआरपी कार्यालय में शनिवार को फ्री मेडिकल चेक कैम्प और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में जीआरपी के विभिन्न रैंकों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्घाटन अधिकारियों ने भी रक्तदान कार्यक्रम. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी चौक स्थित जीआरपी कार्यालय में शनिवार को फ्री मेडिकल चेक कैम्प और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में जीआरपी के विभिन्न रैंकों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्घाटन अधिकारियों ने भी रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जीआरपी के अधिकारियों ने बताया की कई बार जीआरपी जवाओं को समय नहीं मिलता है कि वे अपना हेल्थ चेकअप करा सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए डिकल चेक कैम्प का आयोजन किया गया है, ताकि जवान अपना हेल्थ चेक करावा सकें। साथ ही रक्त की कमी को दूर करने के लिए सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है।

Web Stories
 
दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें