जीटीए चुनाव के आने लगे रूझान, , बीजीपीएम 10 और हाम्रो पार्टी 4 पर जीती, देखे कौन किस सीट से जीता है
सिलीगुड़ी। गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) सभा चुनाव 2022 में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। कई सीटों पर परिणाम आ चुके हैं। अब तक के रुझानों के अनुसा बीजीपीएम (भारतीय गोरखा प्रजातान्त्रिक मोर्चा ) व हाम्रो पार्टी (हाम्रो) में जबरदस्त टक्कर दिख रही है। जीटीए के 45 समष्टियों (सीटों) में से अब तक बीजीपीएम 10 और हाम्रो पार्टी 4 पर जीत चुकी है। चुनाव में बीजीपीएम के अध्यक्ष अनित थापा कर्सियांग से, तृणमूल कांग्रेस के विनय तामांग व हाम्रो के अध्यक्ष अजय एडवर्ड कालिम्पोंग से जीत गए हैं। । अभी तक भागोप्रमो जीटीए बोर्ड गठन में बहुमत की तरफ अग्रसर है।
दार्जिलिंग में जीतने वालों में
अजय एडवर्ड –हाम्रो पार्टी
प्रभासकार ब्लॉन — हाम्रो पार्टी
भूपेंद्र छेत्री –हाम्रो पार्टी
जितेन राई — हाम्रो पार्टी
राबर्ट छेत्री -हाम्रो पार्टी
प्रीतम सुब्बा – हाम्रो पार्टी
विनय तामांग–टीएमसी
नार्देन शेर्पा –बीजीपीएम
सतीश पोखरेल – – बीजीपीएम
योगेंद्र प्रधान -बीजीपीएम
संदीप छेत्री – – बीजीपीएम
सूरज राई — स्वतंत्र उम्मीदवार
Comments are closed.