ADVERTISEMENT
Home » असम » जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड, ‘रोई रोई बिनाले’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड, ‘रोई रोई बिनाले’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

डेस्क। गायक जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। असम के सिनेमाघरों के बाहर फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। कई दर्शकों ने जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि. . .

डेस्क। गायक जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। असम के सिनेमाघरों के बाहर फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। कई दर्शकों ने जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि के तौर पर इस फिल्म को देखा। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह फिल्म इस साल असम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना है?

रोई रोई बिनाले का कलेक्शन

असमिया संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ जील क्रिएशंस और आई-क्रिएशन के बैनर तले बनी है। सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 1.53 करोड़ रुपये की कमाई की है। यही इसका कुल कलेक्शन भी है। इस कमाई को असमिया फिल्म के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।

साल की सबसे अच्छी ओपनिंग

साल 2025 में जिन असमिया फिल्मों ने सबसे अच्छी ओपनिंग ली है उनमें फिल्म ‘रुद्र’ और ‘भाईमोन दा’ शामिल हैं। ‘रुद्र’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 0.32 करोड़ रुपये और ‘भाईमोन दा’ ने 0.13 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दोनों के मुकाबले फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ का पहले दिन का कलेक्शन (1.53 करोड़ रुपये) काफी ज्यादा है।

ADVERTISEMENT

फिल्म के बारे में

फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ में गायक जुबीन गर्ग ने अदाकारी की है। उन्होंने फिल्म की कहानी लिखी है और इसके गाने कंपोज किए हैं। फिल्म में जुबीन के अलावा मौसमी अलीफा, यशश्री भुयान और विक्टर बनर्जी जैसे कई कलाकार भी शामिल हैं।

जुबीन गर्ग का निधन

आपको बता दें कि गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया था। उनके निधन की जांच चल रही है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं। बताया जाता है कि जुबीन गर्ग की इच्छा थी कि उनकी फिल्म को 31 अक्तूबर को रिलीज किया जाए।

 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT