नेशनल टटेस्टिंग एजैंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-MAIN) का परिणाम मंगलवार की रात घोषित किया, इसमें कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं ।वहीं 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार की रात यह जानकारी दी ।
पेपर-1 (BE/Btech) के लिए चौथे सत्र की परीक्षा का आयोजन 26, 27, 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर को आयोजित किया गया था। 6 सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आंसर की जारी की थी। वही कल रात को इस परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए। छात्र अपना रिजल्ट जेईई को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र ntaresults.nic.in या nta.ac.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
Comments are closed.