एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अपने रिश्ते को लेकर भले ही खामोश हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें और एक दूसरे की केयरका अंदाज़ कुछ और ही बयां करता है। इतना ही नहीं, दिशा पाटनी तो टाइगर की बहन कृष्णा के साथ अपना कमाल का कंफर्ट लेवल शेयर करती हैं। दिशा को मुंबई में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलते हुए देखा गया, जिसमें वे कृष्णा का हाथ पकड़कर साथ ले जाती दिख रही हैं। दिशा ने ब्लैक स्किन फिट टीशर्ट के साथ सेम कलर का लोअर कैरी किया था। वहीं कृष्णा श्राफ ने पेरेलल ब्लू व्हाइट जींस और व्हाइट टॉप के साथ बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थी।
वहीं जान्हवी कपूर को ब्रालैस ब्लाउज और ब्लिंग साड़ी में मुंबई की सड़कों पर फोटोशूट कराते हुए स्पॉट किया गया। जान्हवी ने अपने बालों को खुला रखा था। वहीं न्यूड मेकअप वाले लुक में धड़क एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी। उन्होंने पैपराज़ी को कई ऐंगिल से से अपने पोज़ दिए ।