टाइटैनिक के बाद अब समुद्र में मिला एक और सीक्रेट मलबा, 81 साल बाद खुलेगा दूसरे विश्वयुद्ध का बड़ा रहस्य!
लंदन। टाइटैनिक जहाज और टाइटन सबमरीन मलबे को लेकर दुनियाभर में चल रही हलचल के बीच समुद्र में एक और मलबे की खोज का दावा किया गया है। ग्रीस के तट के पास ब्रिटेन की सबमरीन एचएमएस ट्राइअम्फ का मलबा मिलने का दावा किया गया है। गोताखोरों को पूरा भरोसा है कि उन्होंने ग्रीस के एजियन सागर में दूसरे विश्वयुद्ध में तबाह हो गई ब्रिटिश पनडुब्बी के मलबे का पता लगाया है। यह सबमरीन पानी में एक बारुदी सुरंग से टकराई गई थी और विस्फोट के बाद डूब गई थी। इस पर सवार सभी 64 ब्रिटिश नौसैनिक मारे गए थे जिनके शव तक नहीं मिले थे।
बताया जा रहा है कि समुद्र में यह मलबा 670 फुट की गहराई में है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 275 फुट लंबी यह सबमरीन ग्रीस के तट पर थी और साल 1942 में रहस्यमय परिस्थितियों में डूब गई थी। इस सबमरीन के मलबे की फुटेज बहुत हैरान करने वाली है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह मलबा इसी सबमरीन का है। इस सबमरीन की पेंदी और उसके मलबे के स्थान से गोताखोरों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि यह बिना किसी के ब्रिटिश पनडुब्बी ही है।
टाइटैनिक सबमरीन में फंसे अरबपति, उन 5 के लिए दिल रो रहा, लेकिन समंदर के अंदर घूमने का पागलपन क्यों?
सोनार की मदद से इस सबमरीन की खोज
हालांकि अभी इस मलबे की आगे की जांच जारी है। ग्रीस के चर्चित गोताखोर कोस्तास थोकटारइडिस को सबसे पहले साल 1998 में इस ब्रिटिश सबमरीन की कहानी पता चली थी। इसके बाद उन्होंने अपने पैसे इसकी खोज का मिशन शुरू किया था। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन मिशन था। अपने सहयोगियों के साथ उन्होंने रिमोट से चलने वाले जहाज और सोनार की मदद से इस सबमरीन की खोज की है। इस सोनार के जरिए पानी के अंदर जांच की जाती है और उसमें मौजूद ऑब्जेक्ट की पहचान की जाती है।
टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी समुद्र में डूबी, सभी की मौत
इस रिमोट से चलने वाले जहाज ने सबमरीन के बहुत हैरान करने वाले वीडियो बनाए हैं। सबमरीन का ज्यादातर हिस्सा जहाज ने अपने कैमरे में कैद किया है। इस घटना के 80 साल बीत जाने के बाद भी अभी इसका मलबा पूरी तरह से सुरक्षित है। ग्रीस के समुद्री इलाके में अब तक चार सबमरीन बरामद हो चुकी हैं। ब्रिटिश नौसेना इस स्थल को बहुत सम्मान की दृष्टि देख रही है जहां 64 सैनिक दफन हैं। यह सबमरीन किस जगह पर है, इसके बारे में ग्रीस अभी खुलासा नहीं कर रहा है ताकि उसके मलबे को सुरक्षित रखा जा सके।
Comments are closed.