Home » खेल » टाटा का तोहफा ! महिला वर्ल्ड कप 2025 विजेता टीम इंडिया की हर खिलाड़ी को मिलेगी 25 लाख की कार

टाटा का तोहफा ! महिला वर्ल्ड कप 2025 विजेता टीम इंडिया की हर खिलाड़ी को मिलेगी 25 लाख की कार

डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप के इतिहास में महिला टीम ने पहली बार आईसीसी. . .

डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप के इतिहास में महिला टीम ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टीम इंडिया की इस शानदार प्रदर्शन के बाद देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टीम को एक स्पेशल गिफ्ट देने का ऐलान किया है। टीम के हर खिलाड़ी को टाटा मोटर्स ने करीब 25 लाख रुपये की कीमत वाली कार देने का फैसला किया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलेगी ये कार

महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम को टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स की ओर से एक विशेष गिफ्ट दिया जाएगा। टाटा मोटर्स टीम इंडिया के हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को नई टाटा सिएरा एसयूवी कार गिफ्ट करेगी।
इसका ऐलान करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा कि भारतीय महिला टीम ने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ देश को एक गौरवशाली पल दिया है। हमें उनकी उपलब्धि का सम्मान करते हुए खुशी हो रही है। कार टाटा सिएरा भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास में एक विरासत प्रतीक है और हम खिलाड़ियों को ये कार उपहार के रूप में दे रहे हैं. हमें ऐसा करने में खुशी हो रही है।

25 नवंबर को लॉन्च होगी ये कार

टाटा मोटर्स कंपनी के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को टाटा सिएरा एसयूवी का टॉप-एंड मॉडल गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा, जिसे 90 के दशक में ‘लाइफस्टाइल व्हीकल’ के रूप में लॉन्च किया गया था। नए सिएरा डिजाइन में पुराने सिएरा के ‘रैप-अराउंड’ लुक की आधुनिक झलक देखने को मिलेगी।
इसमें ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड (थ्री-स्क्रीन सेटअप), लेवल-2 ADAS और एक पैनोरमिक सनरूफ भी पेश किया जाएगा, जबकि 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन बाद में लॉन्च किया जाएगा। एसयूवी की कीमत 13.50 लाख रुपये से 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. ये SUV 25 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है।

Web Stories
 
कौन हैं आशीष चंचलानी जिनके इश्क में गिरफ्तार बताई जा रहीं एक्ट्रेस एली अवराम! नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान