Home » एक्सक्लूसिव » टीएमसी नेता के बिगड़े बोल, कहा -‘एक बिहारी सौ बीमारी’

टीएमसी नेता के बिगड़े बोल, कहा -‘एक बिहारी सौ बीमारी’

कोलकाता। तृणमूल के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहारियों को निशाने पर लेते हुए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि “एक बिहारी सौ बीमारी।” “बीमारी नहीं चाहिए, बंगाल को बीमार मुक्त करिये।” उनके इस वीडियो को शुभेंदु अधिकारी ने. . .

कोलकाता। तृणमूल के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने बिहारियों को निशाने पर लेते हुए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि “एक बिहारी सौ बीमारी।” “बीमारी नहीं चाहिए, बंगाल को बीमार मुक्त करिये।” उनके इस वीडियो को शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर ट्वीट किया है।