Home » राजनीति » टीएमसी बूथ अध्यक्ष के घर पर फेंका गया बम, तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगते हुए किया सड़क जाम, बीजेपी ने बतया आपसी गुटबाजी का नतीजा

टीएमसी बूथ अध्यक्ष के घर पर फेंका गया बम, तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगते हुए किया सड़क जाम, बीजेपी ने बतया आपसी गुटबाजी का नतीजा

कूचबिहार। सत्ताधारी तृणमूल समर्थकों ने भाजपा पर भेटागुड़ी ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 234 के तृणमूल बूथ अध्यक्ष मनोरंजन बर्मन के घर पर बमबारी करने का आरोप लगाया है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ शनिवार को कूचबिहार के दिनहाटा रोड. . .

कूचबिहार। सत्ताधारी तृणमूल समर्थकों ने भाजपा पर भेटागुड़ी ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 234 के तृणमूल बूथ अध्यक्ष मनोरंजन बर्मन के घर पर बमबारी करने का आरोप लगाया है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ शनिवार को कूचबिहार के दिनहाटा रोड का अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थित बदमाशों का गिरोह लंबे समय से इलाके में दहशत फैलाने के लिए तृणमूल समर्थकों व आम लोगों के घरों पर बमबारी कर रहे हैं। बीती रात करीब 3 बजे भाजपा समर्थित बदमाशों ने बूथ अध्यक्ष के घर पर बम फेंके, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।
उधर, भाजपा के इन आरोपों को तृणमूल ने बेबुनियाद बताया हैं। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा तृणमूल कांग्रेस खुद बमबारी कर भाजपा पर आरोप लगा रही है। भाजपा नेताओं ने तृणमूल पर प्रशासन पर दबाव बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया।