कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रॉन को लेकर भी चिंता बनी हुई है और इस बीच कई बड़ी हस्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। बीसीसीआई के चेयरमैन सौरभ गांगुली के बाद अब टीएमसी के राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी कोरोना संक्रमित हो गये है। उन्होंने खुद ट्वीट से इसकी जानकारी देते कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है तथा कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। बता दें कि हाल में बंगाल में पॉजिटिविटी रेट में बढोत्तरी दर्ज की गई है. मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है।
बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 439 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 17 हजार 404 सैंपल की जांच हुई है। हालांकि, रविवार की तुलना में सकारात्मकता दर में 2.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन रविवार को 22 हजार 533 सैंपल की जांच की गई थी। उस दिन राज्य में सकारात्मकता दर 2.41 प्रतिशत थी। वहीं अब देश भर में कोरोना के 75,456 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 6358 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे अपने-अपने यहां वैक्सीन लगाने वाले लोगों को 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रशिक्षित करें। इसके लिए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाए और केवल कोवॉक्सिन के लिए प्रशिक्षण दिया जाए
Comments are closed.