Home » खेल » टी-20 वर्ल्ड कप में मचा हड़कंप, बांग्लादेश के बाद इस देश ने भी खेलने से किया मना!

टी-20 वर्ल्ड कप में मचा हड़कंप, बांग्लादेश के बाद इस देश ने भी खेलने से किया मना!

डेस्क। भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से इसपर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के. . .

डेस्क। भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से इसपर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द आईसीसी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है। वहीं, बांग्लादेश के बाहर होने के बाद एक और देश ने टी20 विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया है। देश ने आईसीसी के सामने मांग रखी है कि अगर बांग्लादेश विश्व कप का हिस्सा नहीं होगा, तो वह भी आईसीसी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे।

श्रीलंका में खेलना चाहता था बांग्लादेश

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग रखी थी, लेकिन आईसीसी ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के समक्ष अपने खिलाड़ियों, दर्शकों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि उनके मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाए। हालांकि, आईसीसी ने बीसीबी को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन अंत में बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब उनकी जगह स्कॉटलैंड भारत में टी20 विश्व कप 2026 में खेलती नजर आएगी।

बांग्लादेश के सपोर्ट में उतरा पाकिस्तान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश बाहर हो चुका है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में हिस्सा लेगी या फिर वह भी बांग्लादेश की तरह की बाहर हो जाएगी।
दरअसल, बांग्लादेश का सपोर्ट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान दिया था कि अगर बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में नहीं खेलती है तो उनकी टीम भी ये टूर्नामेंट खेलने के लिए नहीं जाएगी। पाकिस्तान लगातार बांग्लादेश का समर्थन कर रहा है और अब इस पूरे मामले में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और पाकिस्तानी सरकार की एंट्री हो चुकी है।

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान के रुख का इंतजार

जहां आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है तो उससे पहले एशिया में क्रिकेट का महायुद्ध जारी है। जहां बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है तो आईसीसी अब पाकिस्तान के रुख का इंतजार कर रही है। पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या इसका बहिष्कार करेगा, इसका फैसला आगामी एक या दो दिन में पता चल जाएगा।
लेकिन बता दें कि, पाकिस्तान अगर विश्व कप से हटने का फैसला करता है तो ये सीधे-सीधे आईसीसी से टक्कर लेने का फैसला होगा, क्योंकि पाकिस्तान के मैच पहले ही श्रीलंका में हो रहे हैं। ऐसे में उनके पास टूर्नामेंट से हटने की वाजिब वजह नहीं है।

खेलों पर शर्त लगाना

अगर पाकिस्तान भावनाओं में बहकर विश्व कप से हटता है तो उन्हें वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है और भविष्य में आईसीसी के साथ भी उनके संबंध खराब हो सकते हैं, जिसके कारण उनको बड़ी श्रृंखलाएं मिलना या भविष्य में आईसीसी इवेंट में शामिल करने पर गहन मंथन किया जा सकता है।

पाकिस्तान ने नहीं किया टीम का ऐलान

खास बात ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए अस्थायी टीम का ऐलान भी नहीं किया है। जबकि ये काम विश्व कप के मैच से एक महीना पहले करना बेहद जरूरी होता है।
हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में ये दावा भी किया गया है कि पीसीबी ने आईसीसी को विश्व कप के लिए अस्थायी स्क्वाड भेज दिया है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।
जबकि पाकिस्तान को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जो कि पाकिस्तान में खेली जाएगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान विश्व कप से हटने का फैसला करता है या फिर बांग्लादेश को धोखा देकर वह विश्व कप खेलने श्रीलंका पहुंचेगा।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम