सिलीगुड़ी । टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नौकरी की आस में अभ्यर्थियों ने अपना विरोध प्रदर्श और अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज टेट पास परीक्षार्थियों का समूह एकता मंच की ओर से उत्तरकन्या अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उत्तरकन्या अभियान के पीछे उनका लक्ष्य अपनी मांगों को सरकार तक पहुँचाना है।
लेकिन सिलीगुड़ी के नौकाघाट मोड़ से उत्तरकन्या शाखा सचिवालय की ओर जाते हुए जुलूस को पुलिस ने तिनबट्टी मोड़ पर पहुंचते ही रोक दिया। इसके तुरंत बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। यहाँ तक कि पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस के बल प्रयोग और भीषण गर्मी के कारण कई छात्र बीमार हो गए। पुलिस द्वारा जबरन जुलूस को रोकने पर स्थिति काफी गर्म हो गई। हालांकि बाद में पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को उत्तरकन्या में जाकर ज्ञापन सौंपने जाने की अनुमति दी।