Home » पश्चिम बंगाल » ‘टॉक तो चेयरमैन ‘ कार्यक्रम के तहत गौतम देव ने सुनी लोगों की समस्याएं

‘टॉक तो चेयरमैन ‘ कार्यक्रम के तहत गौतम देव ने सुनी लोगों की समस्याएं

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव ने रविवार को फुलेश्वरी नदी से सटे सिलीगुड़ी नगर निगम के 17 नंबर वार्ड के कॉलेजपाड़ा संलग्न जेसी बोस रोड गली के निवासियों से ‘टॉक तो चेयरमैन ‘ कार्यक्रम. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव ने रविवार को फुलेश्वरी नदी से सटे सिलीगुड़ी नगर निगम के 17 नंबर वार्ड के कॉलेजपाड़ा संलग्न जेसी बोस रोड गली के निवासियों से ‘टॉक तो चेयरमैन ‘ कार्यक्रम के तहत बात की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने फुलेश्वरी नदी बाँध निर्माण केआवेदन पर आज नदी के तटवर्ती क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने यहां भी लोगों से इस बारे में बात की।
आपको बता दें कि नग रनिगम निवासियों के समस्याओं को सीधे तौर पर बोर्ड तक पहुंचाने के लिए चेयरमैन गौतम देव ने टॉक टू चेयरमैन परिसेवा शुरू किया है। इसके तहत कचरा सफाई, नाला सफाई, पेयजल की समस्या से बदहाल सड़कों को लेकर लोगों ने नगरनिगम के चेयरमैन से शिकायत की। अभी तक सैकड़ों शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। खुद गौतम देव भी लोगों से मिलकर उनकी समस्याऐं को जानने की कोशिश कर रहे है।