Home » पश्चिम बंगाल » टोटो के धक्के से छात्र हुआ घायल, चालक फरार

टोटो के धक्के से छात्र हुआ घायल, चालक फरार

मालदा। रास्ता पार करते समय टोटो के धक्के से एक प्राईमरी का छात्र चायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसका नाम रोहित हाल्दार (10) है। वह पुराने मालदा के साहा पुर. . .

मालदा। रास्ता पार करते समय टोटो के धक्के से एक प्राईमरी का छात्र चायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसका नाम रोहित हाल्दार (10) है। वह पुराने मालदा के साहा पुर का रहने वाला है और चौथी कक्षा का छात्र है। मंगलवार सुबह वह वह रास्ता पार कर ‌रहा था, इसी दौरान एक टोटो ने उसे धक्का मार दिया। घटना के बाद टोटो चालक फरार है।