सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा स्थित बेली ब्रिज से होकर वाहनों का आवागमन पहले ही शुरू हो चुका है और अब अच्छी बात है कि डायवर्सन वेदर ब्रिज भी आज से शुरू हो गया । बेली ब्रिज के नजदीक बालासन नदी पर 70 लाख की लागत से इस ब्रिज को तैयार किया गया है। आवागमन के लिए इसे खोल दिया गया है। करीब 1 महीने में इस ब्रिज को तैयार किया गया है। इस ब्रिज से भी हल्के वाहनों का आवागमन होगा। खासतौर से छोटे वाहनों मोटरसाइकिल, टोटो व ऑटो जैसे वाहन इस पर आना-जाना करेंगे।
आपको बता दे कि बालासन नदी पर बने ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के बाद बालासन ब्रिज पर बेली ब्रिज तैयार किया गया है, लेकिन बेली ब्रिज के साथ दिक्कत यह है कि इस पर बड़े वाहन नहीं जा सकते हैं। डायवर्सन वेदर ब्रिज के होने से बेली ब्रिज पर दबाव कुछ कम होगा। आने वाले समय में एक बड़े ब्रिज की आवश्यकता महसूस की जा रही है, क्योंकि वेदर ब्रिज मौसम को देखते हुए तैयार हुआ है। वेदर ब्रिज 7 महीने के लिए ही तैयार हुआ है। बारिश के समय यह ब्रिज अस्तित्व होगा या नहीं यह कहना मुश्किल है। भारी वाहनों को अभी राहत नहीं
बताते चलें कि शिव मंदिर से लेकर सेवक तक फोरलेन स्वीकृत हो चुका है। फोरलेन होने की स्थिति में स्वाभाविक तौर पर बालासन नदी पर ब्रिज तैयार होंगे। तब तक लोगों को इसका इंतजार करना होगा। उम्मीद किया जा रहा है कि नए वर्ष में फोरलेन के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, तब तक के लिए बेली ब्रिज व नौकाघाट के रास्ते ही आवागमन करना होगा।
Comments are closed.