जलपाईगुड़ी। ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी पिकअप वैन के पीछे बाइक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एशियन नेशनल हाइवे नंबर 48 के ठाकुरपाट मोड़ पर हुई। दमकलकर्मियों ने तुरंत घायल बाइक सवार को बचाया और उसे जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए।
ज्ञात हुआ है कि गोएरकाटा से धूपगुड़ी जाने के रास्ते में ठाकुरपाठ के ट्रैफिक सिग्नल पर कई कारें खड़ी थीं। अंत में उसी दिशा से आ रही एक बाइक ने तेज गति से आकर पिकअप वैन को टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची धूपगुड़ी थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 2