मालदा। डंपर के धक्के से पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी। यह घटना गाजोल थाना क्षेत्र के 21 मील क्षेत्र में सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर घटित हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में घातक डंपर का चालक फरार हो गया। गाजोल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर भेज दिया। मृतक के पुत्रों में से एक अनुकुल मंडल ने बताया कि “उसके पिता का नाम राम मंडल (55) है। वह पेशे से पिकअप वैन ड्राइवर था।”
कल रात पिकअप वैन से घर लौटते समय 21 मील राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप वैन को टक्कर मार दी| उस सड़क हादसे में राम मंडल नाम के शख्स की मौत हो गई। मृतक का घर गाजोल थाना क्षेत्र के धोडीघी इलाके में है। घटना से पिकअप वैन चालक के परिवार में मातम छाया है। पुलिस ने डंपर की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.