डरने वाली बात, कोलकाता में हर दो में से एक व्यक्ति है कोरोना संक्रमित, शीर्ष दो राज्यों में बंगाल शामिल
कोलकाता। बंगाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकार्ड 19 हजार से अधिक नए मामले आए, संक्रमण दर 55 फीसद के पार कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, पश्चिम बंगाल अब सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाले शीर्ष दो राज्यों की सूची में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 62,055 सक्रिय मामले हैं। पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां सक्रिय केस इतने हैं।
बंगाल में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इनमें 17 एक्टिव केस हैं, जबकि 10 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर डरावने गति से बढ़ने लगा है। दूसरी ओर, कोलकाता में दो में से एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 55 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसका मतलब है कि यहां कोरोना वायरस टेस्ट करवा रहे हर दूसरे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। कोलकाता में बीते दिन कोरोना के सात हजार 484 नए मरीज मिले और सात लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां अब तक तीन लाख 71 हजार 142 लाख लोगों को संक्रमित पाया गया और पांच हजार 347 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोलकाता में इसी सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी आनी शुरू हुई है। कोलकाता में मामले बढने के पीछे की वजह बताते हुए डॉक्टरों का कहना है कि हाल ही में संपन्न कोलकाता नगर निगम चुनाव, क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ के कारण संक्रमण तेजी से फैला है।
Comments are closed.