Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

डीएनए जांच से हुई दार्जिलिंग के लाल सतपाल की पहचान, गौतम देव ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात

- Sponsored -

- Sponsored -


दार्जिलिंग। हेलिकाप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के व्यक्तिगत सिक्योरिटी अफसर हवलदार सतपाल राई की मौत की खबर से पुरे पहाड़ पर शोक की लहर छाई हुई है। शहीद हुए इन 13 में भारतीय सेना (5/11 जीआर) के जवान हवलदार सतपाल राई भी शामिल थे। ये दार्जिलिंग जिले के रंगली-रंगलीयट थाना अंतर्गत मनयाडांरा के कटूसय गांव के निवासी थे। शहीद हुए हवलदार सतपाल राई का सुपुत्र बिक्कल राई भी भारतीय सेना (5/11 जीआर) का जवान है। हादसे में हवलदार सतपाल राई का शव बुरी तरह जल गया। घटना स्थल से शव को दिल्ली ले जाया गया। शव की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है। पुत्र बिक्कल राई के डीएनए सैंपल से शहीद हवलदार सतपाल राई के शव की जांच गुरुवार की रात कराई गई। गुरुवार की शाम राज्य के पूर्व मंत्री व सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव शहीद हुए हवलदार सतपाल राई के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना जताया।
पिता के नक्‍शे कदम पर चलते हुए सतपाल राई का 22 वर्षीया बेटा विकाल राई भी सेना में भर्ती हो गया था। वह पिता के रेजिमेंट में ही कार्यरत हैं। पिता की आकस्मिक मौत की खबर मिलते ही उसने घर लाैटने के लिए अपने रे‌जिमेंट में छुट्टी का आवेदन कर दिया, लेकिन गुरुवार देर शाम तक उसे मंजूरी नहीं मिली थी। शुक्रवार को उसके आने की संभावना है। इस बीच पूरा तकदह टी एस्टेट शोक में डूूब हुआ है


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.