Home » पश्चिम बंगाल » डेंगुआझार चाय बागान में नाचते मोरों के झुंड ने लोगों का मन मोहा

डेंगुआझार चाय बागान में नाचते मोरों के झुंड ने लोगों का मन मोहा

जलपाईगुड़ी। बुधवार की सुबह से आसमान में छाए बादलों और हल्की ठंढी हवा के साथ कोहरा छाने से जलपाईगुड़ीवासियों के साथ ही वहां के पशु पक्षी भी सर्दी के आनंद उठाने में मशगूल दिखे। सर्दी की इस सुबह में जलपाईगुड़ी. . .

जलपाईगुड़ी। बुधवार की सुबह से आसमान में छाए बादलों और हल्की ठंढी हवा के साथ कोहरा छाने से जलपाईगुड़ीवासियों के साथ ही वहां के पशु पक्षी भी सर्दी के आनंद उठाने में मशगूल दिखे। सर्दी की इस सुबह में जलपाईगुड़ी शहर के पास डेंगुआझार चाय बागान में मोरों का झुंड झूमते नाचते नजर आया। जिससे बागान के मैनेजर समेत चाय मजदूरों ने इस नजारे का लुफ्त उठाते नजर आये।
मोरों के झुंड के इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए चाय बागान के डिप्टी जनरल मैनेजर जीवन चंद्र पांडेय भी निकल पड़े। घने कोहरे के बीच मोरों का समूह जब नाचने लगा तो ऐसा नजारा देखकर चाय बागान के अधिकारी बेहद खुश हो गये, वहीं यह तस्वीर सभी अपने कैमरे में कैद करने लगे।