जलपाईगुड़ी। मंगलवार को जलपाईगुड़ी से लगे डेंगुआझड़ चाय बागान प्रबंधन की ओर से एक समारोह के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। चुकीं उत्तर बंगाल में चाय उत्पादन में सबसे बड़ी भूमिका महिलाओं की ही है, इसलिए मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्हें फूल और मिठाई देकर चाय बागान प्रबंधन ने उनका सम्मान किया।
चाय बागान के डिप्टी मैनेजर जीवन चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं के मेहनत से ही उत्तर बंगाल का चाय उद्योग पूरे विश्व में अपनी धाक जमाए हुए है। आज महिला दिवस के अवसर पर हम उन्हें सम्मानित कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। चाय श्रमिक रुनू बरा ने बताया कि हमें बागान प्रबंधन द्वारा जो सम्मान दिया गया, उससे हम आनन्दित हैं।
Comments are closed.