मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को देखने जाने से पहले आईये जानते हैं कैसी हैं फिल्म।
ड्रीम गर्ल 2 का ट्विटर रिव्यू सामने आ गया है
Dream Girl 2 Twitter Review: ड्रीम गर्ल 2 आज यानी 25 अगस्त को थिएटर्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अन्नया पांडे लीड रोल में है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धूम मचा दी है। मूवी देखने के बाद पब्लिक ने ट्विटर पर अपना रिव्यू शेयर किया है अगर आप भी आयुष्मान खुराना की इस कॉमेडी फिल्म को देखने का सोच रहे हैं तो यहां पर एक बार फिल्म का पब्लिक रिव्यू जरूर पढ़ ले…
फिल्म है एक मजेदार राइड
फिल्म के बारे में बताते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “ड्रीम गर्ल 2 हंसी का एक धमाका है। जिसमें आयुष्मान खुराना, पूजा की भूमिका में हैं, वो आवाज जिसे हर कोई पसंद करता है। उसे एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता है। अनन्या पांडे फिल्म में उसकी को- वर्कर और क्रश हैं। फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा कूट-कूट कर भरा है। इस मजेदार सवारी को देखने से न चूकें।”
twitter_1.jpg हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
एक अन्य यूजर ने कहा, “ड्रीम गर्ल 2 एक फनी और एंटरटेनिंग फिल्म है,आपको शुरू से अंत तक हंसाती रहेगी। ये फिल्म मजेदार डायलॉग्स और हिलेरियल सेच्युशन से भरी हुई है।”
twitter_2.jpgएक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘आयुष्मान खुराना ने फिर से बेहतरीन फिल्म के साथ लौट आए हैं। फनी, हैप्पी, फैमिली, एंटरटेनर।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये फिल्म अब ‘गदर 2’ से भी आगे जाएगी।
twitter_3.jpgएक यूजर ने पोस्ट में लिखा- ‘ड्रीम गर्ल 2 बेहतरीन मूवी है और इसमें आयुष्मान खुराना का जबरदस्त परफॉर्मेंस है। इसे देखते वक्त आपका पेट हंसते हंसते दुख जाएगा। टू मच फनी।’
twitter_4.jpgसलीम खान नाम के अकाउंट से एक यूजर ने लिखा- ‘मूवी हिट है. आयुष्मान खुराना की एक्टिंग बेहतरीन है। पूजा इज बैक…फुल ऑन मजा. अनन्या पांडे के रोल में मजा नहीं आया है।’
Comments are closed.