सिलीगुड़ी। वनकर्मियों ने तक्षक की तस्करी करते तीन तस्करों को मौके से धर दबोचा है । जब्त तक्षक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए बताई गई है। एक नयी कार में तक्षक को सिलीगुड़ी लाया जा रहा था। मेघालय से असम होते हुए डुआर्स के रास्ते सिलीगुड़ी में घुसने से पहले ही उदलाबाड़ी इलाके के एक होटल के समीप गाड़ी को वनकर्मियों ने पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोबा रेंज को गुप्त सूचना मिली थी कि तक्षक की तस्करी होने वाली है। इसके बाद रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में रात को उदलबाड़ी में जाल बिछाया गया और असम के नम्बर प्लेट लगी गाड़ी को पकड़ लिया गया। बाद में तलाशी शुरू हुई और तलाशी के दौरान देखा गया कि गाड़ी के भीतर एक बने एक विशेष चेम्बर के भीतर तक्षक को छिपा कर रखा गया है। इसके बाद गाड़ी सहित तीन तस्करों को रेंज आफिस लाया गया। गिरफ्तार तस्करों में से एक अरुणाचल प्रदेश का और बाकी दो असम के रहने वाले हैं।
प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि तक्षक की सिलीगुड़ी में डिलिवरी होने वाली थी, जिसकी कीमत 25 लाख तय हुई थी। मेघालय से तक्षक को पकड़ा गया था। इसके बाद इसके विदेश में तस्करी की योजना थी। तक्षक को सिलीगुड़ी लाकर पानी टंकी सीमांत के रास्ते नेपाल ले जाना था। इससे पहले वनकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। वनकर्मियों को पता चला कि तस्कर इसी रास्ते से तस्करी करते हैं।
Comments are closed.