सिलीगुड़ी। रेल के रनिंग कर्मियों की अनैतिक तरीके से हो रहे तबादले के खिलाफ आज रनिंग कर्मियों ने न्यू जलपाईगुड़ी रेल स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया।
आरोप है कि रेल के उच्च पदाधिकारी मनमाने तरीके से रेल चालको और गार्ड्स को मालदा में स्थानांतरण कर रहे हैं, इसी के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने दिनभर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के सामने बैठ कर विरोध जताया।
एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के एनजेपी शाखा के संयुक्त सचिव भास्कर तर ने बताया कि एनजेपी स्टेशन उत्तर पूर्व भारत का एक महत्वपूर्ण रेल स्टेशन है। इस स्टेशन से कर्मियों को हटाकर रोड साइड स्टेशन में भेजने की साज़िश रची जा रही है, जिसे हम नहीं मानेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमलोग वृहद आंदोलन करेंगे।
Comments are closed.