तारापीठ। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित काफी प्रसिद्ध धार्मिक स्तल तारापीठ में एक दुखद मामला सामने आया है। तारापीठ में मात्र 20 रुपए की अंगूठी चुराने के आरोप में बिहार से आए कई श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि लाठी और पाइप से भी मारपीट की गई। महिलाओं को भी नहीं छोड़ा हुआ।
कैसे शुरू हुआ मामला
जानकारी के मुताबिक, बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले आनंद कुमार शाह अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना के लिए तारापीठ आए थे। पूजा के बाद वे अपने बेटे के लिए एक दुकान से 20 रुपये की एक अंगूठी खरीदने गए। इसी दौरान दुकानदार ने उन पर अंगूठी चोरी करने का आरोप लगा दिया।
इसके बाद खरीददार और दुकानदार के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ते ही दुकानदार और उसके सहयोगी अचानक श्रद्धालुओं पर टूट पड़े।
लाठी और पाइप से की गई पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदार और उसके लोग श्रद्धालुओं को लाठी और पाइप से मारने लगे। हमले में एक श्रद्धालु का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद एक अन्य श्रद्धालु ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
महिलाओं पर भी हमला
हमले में बिहार से आई महिला श्रद्धालुओं को भी नहीं छोड़ा गया। महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन दुकानदार और उनके साथी हमला जारी रखे।
थाने में शिकायत, आरोपी फरार
हमले का शिकार हुए श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना तारापीठ थाने को दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी दुकानदार और उनके साथी फरार हो गए।
स्थानीय लोगों में नाराज़गी
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और अन्य श्रद्धालुओं में भी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के कारण दूर-दराज़ से आने वाले भक्त असुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपी दुकानदारों की तलाश जारी है।