सिलीगुड़ी। आज तीस्ता नदी के किनारे हाथियों के झुंड के देखे जाने से एक तरफ पूरे इलाके में सनसनी मच गयी, तो दूसरी तरफ हाथी लोगो के लिए मनोजनरं का केंद्र भी बनाते नज़र आये, क्योंकि कुछ लोग हाथियों के झुण्ड को देखते ही मोबाइल में उसका फोटो खींचने लगे।
गुरुवार सुबह जलपाईगुड़ी जिले के गाजलडोबा के 12 नंबर सेक्शन में इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोग जमा हो गए। बताते चले इस क्षेत्र में घनी आबादी वाले गाँव हैं।
स्थानीय निवासी सुशांत बैरागी ने बताया कि हाथियों के झुंड के साथ-साथ इस सड़क से यात्रा करने वाले कई पर्यटकों को देखकर उन्हें खुशी हुई। इसके साथ ही उन्होंने रात में गांव में हाथी के हमले की भी आशंका जाहिर की। उधर हाथी देखे जाने की खबर मिलने के बाद वन कर्मी पर पहुंचकर हाथी को वहाँ से खदेड़ने में जुट गए।
Comments are closed.