जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के तृणमूल प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच जमकजर मारपीट हुई है। यह घटना सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान घटित हुई। शहर के विकास के मामले में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी पिंकू विश्वास और दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी पिनाकी सेनगुप्ता कई बार इस वार्ड से निवर्तमान पार्षद रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार यह स्वीकार कर रहे हैं कि शहर के विकास के नाम पर वे वोट माँग रहे है।
हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुकाबला तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी पिंकू विश्वास और कांग्रेस प्रत्याशी पिनाकी सेनगुप्ता के बीच होगा। लेकिन देखना यह होगा कि जनता इन दोनों उम्मीदवारों में से किसे चुनेगी।
Comments are closed.