कूचबिहार। दिनहाटा भेतागुरी-1 निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनंत कुमार बर्मन के घर में बम विस्फोट करने का आरोप भाजपा पर लगा है। इस घटना के सामने आने के बाद कूचबिहार की रजनीति गरमा गयी है और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
यह घटना रात करीब 2 बजे की है। क्षेत्र अध्यक्ष ने शिकायत की है कि उन्होंने रात करीब दो बजे घर के सामने तेज आवाज सुनी और जब उठकर गए तो देखा कि घर के सामने बम धमाका हुआ है। साथ ही एक और ताजा बम वहीं पड़ा हुआ है।
घटना की खबर तुरंत पुलिस को दी गई और सुचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह दिनहाटा महकमा पुलिस अधिकारी त्रिदीप सरकार और आईसी सूरज थापा समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बम स्क्वायड दस्ते को भी बुलाया गया, जिनसे घर के बाहर पड़े बम को डिफ़ूज़ किया। इधर इस मामले को लेकर रजनीति गरमा गयी है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दोषियों को तत्काल सजा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। हालाँकि भांजप ने इस मामले में अपनी संलिप्त से पूरी तरह इंकार किया है।