मालदा। तृणमूल संचालित पंचायत समिति पर 100 दिन कार्य योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। यह आरोप पार्टी के ही एक कर्मी और उसके समर्थकों के धड़े ने लगाया है। तृणमूल की पंचायत सदस्य के पति पर ही किसी अन्य की जमीन से मिट्टी काटने का आरोप लगा है। साथ ही उस पर रिश्वत लेने का भी आरोप है। घटना को लेकर भाजपा ने इसे आपसी कलह बताया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र पुर के दो नम्बर ब्लॉक के दौलतपुर ग्राम पंचायत इलम इलाके में 100 कार्य योजना के तहत मिट्टी काटने का काम के लिए 1.84 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। इसी ममले में पंचायत सदस्य के पति पर अवैध रूप से दूसरे की जमीन की मिट्टी काटने का आरोप है। इस घटना से तृणमूल का आपसी कलह सामने आ गया है। घटना से तृणमूल का जिला नेतृत्व सकते में है।
दूसरी ओर, पंचायत सदस्या मरजीना खातून के पति सुल्तान अली ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने ने कहा है की सभी कार्य नियम के अनुसार ही हो रहे हैं। 100 दिन कार्य योजना के सुपरवाइजर के नेतृत्व में ही सब काम हो रहा है। आरोप लगाने वाले ने मिट्टी काटने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। जब उसे रुपए देने से इंकार कर दिया तो वह मुझ पर गलत आरोप लगा रहा है। हम नियम के अनुसार ही मिट्टी काटने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा जहां से हमने मिट्टी काटी है, वह सोहराब अली नामक एक व्यक्ति की है। उससे अनुमति लेकर ही हम मिट्टी काट रहे हैं।
Comments are closed.