Home » पश्चिम बंगाल » तृणमूल के तरफ से चलाया गया कोरोना जागरूकता अभियान

तृणमूल के तरफ से चलाया गया कोरोना जागरूकता अभियान

मालदा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला तृणमूल नेतृत्व ने जागरूकता अभियान चलाया। शुक्रवार सुबह से ही पुराना मालदा ब्लॉक के आठमाइल इलाके के हाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित थे तृणमूल जिला सभापति. . .

मालदा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला तृणमूल नेतृत्व ने जागरूकता अभियान चलाया। शुक्रवार सुबह से ही पुराना मालदा ब्लॉक के आठमाइल इलाके के हाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित थे तृणमूल जिला सभापति तथा विधायक अब्दुल रहीम बक्शी, पुराना मालदा पंचायत समिति के सभापति और‌ जिला महिला सभानेत्री मृणालिनी मंडल सहित अन्य।
इस दिन पुराने मालदा के आठमाइल इलाके में क्रेता-बिक्रेताओं को जागरूक किया गया। साथी ही इस दौरान लोगों को सैनिटाइजर भी दिए गए।

Web Stories
 
Chanakya Niti: व्यक्ति को महान बनाती हैं ये आदतें वृश्चिक संक्रांति पर ये उपाय करने से बदल जाएगी लाइफ चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में