कुलपी (दक्षिण 24 परगना)। देर रात हुए एक जोरदार विस्फोट से कुलपी थाना क्षेत्र के गाज़ीपुर पंचायत अंतर्गत छामनाबुनी गांव में भारी अफरातफरी मच गई। विस्फोट में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं, जिस एस्बेस्टस शेड के नीचे गाड़ी खड़ी थी, वह भी पूरी तरह टूट गया। शनिवार सुबह तक इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना रहा।
जानकारी के मुताबिक, छामनाबुनी गांव के तृणमूल कांग्रेस बूथ अध्यक्ष कुतुबुद्दीन पाइकेर की गाड़ी में शुक्रवार रात करीब 1 बजे विस्फोट हुआ। उस समय गाड़ी दुकान के पास बने शेड के नीचे खड़ी थी। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
बम लगाकर विस्फोट किया गया है : कुतुबुद्दीन
घटना के बारे में कुतुबुद्दीन पाइके ने बताया,“रात करीब एक बजे जोरदार धमाका हुआ। लोग दौड़ते हुए मेरे पास आए और बोले कि मेरी दुकान और गाड़ी तोड़ दी गई है। मौके पर आकर देखा कि सब कुछ तबाह हो चुका है। बम लगाकर विस्फोट किया गया है। इससे पहले भी मेरे घर पर बमबाजी हो चुकी है, जिसमें दोषियों ने अपनी गलती स्वीकार की थी।”
आईएसएफ और कांग्रेस का हाथ होने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना के पीछे विपक्षी दलों आईएसएफ और कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है। वहीं आईएसएफ ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि तृणमूल नेता चुनाव से पहले इलाके में बम जमा कर रहे थे और उसी दौरान विस्फोट हुआ। आईएसएफ का कहना है कि अब घटना से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
पूरे इलाके में भय का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कुलपी थाना पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। चुनाव से पहले इस तरह की घटना ने इलाके की राजनीतिक गर्मी और सुरक्षा चिंताओं को और बढ़ा दिया है।