काेलकाता। तृणमूल नेशनल वर्किंग कमेटी की अगली बैठक दिल्ली में की जाएगी। कब यह बैठक होगी इसकी जानकारी पार्टी की चेयरपर्सन ममता बनर्जी देंगी। बताया जा रहा है कि 5 राज्यों में हो रहे चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं। इसके बाद ही इस बैठक का समय तय किया जाएगा। मालूम हो कि ममता बनर्जी ने पहले ही कहा था कि तृणमूल पार्टी का विस्तार दूसरे राज्यों में कर रही है, इसलिए अगली बैठक दिल्ली में होगी। यहां हम बताते चलें कि पार्टी की कमेटी में भी राष्ट्रीय स्तर पर बाकी राज्यों के तृणमूल नेताओं को पदभार दिया गया है। यही कारण है कि यह बैठक दिल्ली में होनी है जो राष्ट्रीय राजनीति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Comments are closed.