सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार पूरी सिद्द्त के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। रविवार को अवकाश के दिन विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। आज सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के 15 नंबर वार्ड के तृणमूल उम्मीदवार रंजन सरकार भी अपने समर्थकों के साथ प्रचार किया। वे आज सुबह लोगों के घर जाकर उनके मिले और उनकी समस्याएं सुनी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव बाद इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने ने कहा कि उनकी जीत पकी है , क्योंकि वार्डवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं।
Comments are closed.