Home » पश्चिम बंगाल » तृणमूल प्रार्थियों को जीताने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं गौतम देव

तृणमूल प्रार्थियों को जीताने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं गौतम देव

सिलीगुड़ी। आसन्न सिलीगुड़ी निगम चुनाव में 11 नम्बर वार्ड से तृणमूल प्रार्थी उमा गोयल के समर्थन में राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव और वार्ड नंबर 33 से प्रत्यासी गौतम देव ने प्रचार किया। अपनी जीत को सुनिचित करने के. . .

सिलीगुड़ी। आसन्न सिलीगुड़ी निगम चुनाव में 11 नम्बर वार्ड से तृणमूल प्रार्थी उमा गोयल के समर्थन में राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव और वार्ड नंबर 33 से प्रत्यासी गौतम देव ने प्रचार किया। अपनी जीत को सुनिचित करने के साथ ही गौतम दे पार्टी के प्रत्याशियों के लिए भी जम कर पसीना बहा रहे है। गौतम देव आज अपने समर्थकों और 11 नम्बर वार्ड उम्मीदवार उमा गोयल को लेकर चुनाव प्रचार पर निकले। सुबह से दोपहर तक उन्होंने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उमा गोयल को वोट देने का अनुरोध किया।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान