उत्तर दिनाजपुर। विधायक मुशर्रफ हुसैन के निर्देश पर मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर के इटाहर में 21 जुलाई की तृणमूल शहीद रैली को सफल बनाने के लिए दीवार पर लिखा गया। वहीं उत्तर दिनाजपुर जिले के इटहार प्रखंड के इटहार ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाटखोला और पाइकपारा सहित विभिन्न क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने दीवार लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया।
इटहार ग्राम पंचायत की प्रधान और इटहार प्रखंड तृणमूल कांग्रेस की नेता पूजा दास ने कार्यक्रम की शुरुआत जोरदार तरीके से की। इस मौके पर इटाहार क्षेत्र के तृणमूल नेता खाजिमुद्दीन अहमद, अनूप दास, मुकुल सरकार और अन्य भी उपस्थित हुए। मूल रूप से इटाहार विधायक के निर्देश पर इटहार क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने कहा कि आगामी 21 जुलाई को होने वाली तृणमूल शहीदों की रैली को सफल बनाने के लिए दीवार लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Comments are closed.