Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

तृणमूल संचालित पंचायत कार्यालय में ताला जड़ तृणमूलकर्मियों ने ही किया प्रदर्शन

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। किसानों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ तृणमूल पंचायत कार्यालय में ताला जड़ कर तृणमूल कर्मियों ने ही आज प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर हरिश्चंद्रपुर थाने के तुलसीहाट ग्राम पंचायत में तनाव का माहौल देखा गया।
गुस्साए तृणमूल कर्मियों का आरोप है कि बुधवार को तुलसीहाट ग्राम पंचायत के अंगारमुनि गांव के किसान रियाजुल करीम सहित अन्य कई लोग ग्राम पंचायत में केले की खेती के बारे में जानने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन आरोप है कि सदस्य ताजामुल हक और उसके समर्थकों ने किसानो के गले में हाथ लगा कर धक्का दे दिया और कार्यालय से बाहर कर दिया। साथ ही जिला सभापति रहीम बक्सी और हरिश्चंद्रपुर के विधायक ताजमुल हुसैन का नाम लेकर गाली-गलौज करने लगे।
इसी के प्रतिवाद में गुरुवार सुबह इलाके के ही तृणमूल नेता और कर्मियों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया। साथ ही पंचायत सदस्यों के खिलाफ नारे भी लगाए। घटना को‌ लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को‌ नियंत्रित किया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.