उत्तर दिनाजपुर। भाजपा पर रात के अंधेरे में बिजली के कनेक्शन काटने का आरोप लगा है। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के निजामपुर 2 ग्राम पंचायत इलाके में घटी है। जानकारी मिली है कि सोमवार की देर रात गांव में अचानक लोड शेडिंग हो गया। सुबह कॉलोनी के लोगों ने देखा बिजली के तार काटकर जमीन पर फेंका हुआ है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके के सभी तृणमूल के समर्थक हैं इसलिए भाजपा कार्यकर्ता ऐसी हरकत कर रहे हैं। इतना ही नहीं कॉलोनी के लोगों की शिकायत है कि दरअसल चुनाव के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहती है। आरोप है कि विरोधी दलों के कार्यकर्ता कॉलोनीवासियों को राह चलते डरा – धमका रहे हैं।
Post Views: 4