तेजस कलेक्शन डे 1: कंगना रनौत की ‘तेजस’ को मिली ‘रिवॉल्वर रानी’ से भी कम ओपनिंग, पहले ही दिन बंटाधार
मुंबई। कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार, 27 अक्टूबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘तेजस’ का ओपनिंग डे पर ही बंटाधार हो गया है। दमभर प्रमोशन के बावजूद सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पहले दिन दर्शकों के लिए तरस गई। फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े पहले से ही निराश करने वाले रहे, जबकि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘तेजस’ ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। यही नहीं, यह साल 2014 में रिलीज कंगना की फ्लॉप फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ (1.30 करोड़) से भी पिछड़ गई है।
बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की पिछली रिलीज ‘धाकड़’ भी डिजास्टर साबित हुई थी। यही नहीं, बीते 8 साल में उनकी 8 फिल्में लगातार पिट चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि वायुसेना फाइटर जेट पायल तेजस गिल की कहानी दर्शकों को पसंद आएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘तेजस’ ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह फिल्म देशभर में 2000 से अधकि स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। लेकिन शुक्रवार को हालत यह थी सिनेमाघरों में 100 में से 94 सीटें खाली नजर आईं। हालांकि, रात के शोज में ऑडियंस ऑक्यूपेंसी बढ़कर 10% तक जरूर पहुंची, जिस कारण किसी तरह फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई।
बचकाने डायलॉग और खराब VFX ने बिगाड़ा मजा
‘तेजस’ में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और आशीष विद्यार्थी भी हैं। कहानी पाकिस्तान में बंदी बनाए गए रॉ एजेंट के रेस्क्यू मिशन पर आधारित है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से बहुत अच्छे रिव्यूज भी नहीं मिले हैं। फिल्म के डायलॉग्स जहां बचकाने हैं, वहीं एरियल फाइट सीन्स के बावजूद मेकर्स VFX के मामले में बुरी तरह मात खा गए हैं। हालांकि, कंगना ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है, लेकिन स्क्रीनप्ले से लेकर तमाम तकनीकी कारणों ने फिल्म को लेकर दर्शकों का मजा किरकिरा कर दिया है।
कंगना की पिछली 11 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का हिसाब लगाएं तो ‘तेजस’ को ‘आई लव NY’ और ‘धाकड़’ के बाद सबसे खराब ओपनिंग मिली है।
फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन टोटल कलेक्शन हिट/फ्लॉप
तेजस 1.25 करोड़ रुपये 1.25 करोड़* (अभी जारी)
धाकड़ 1.20 करोड़ रुपये 23 करोड़ डिजास्टर
थलाइवी 0.55 लाख रुपये 1.91 करोड़ (पहले OTT पर रिलीज) डिजास्टर
पंगा 2.70 करोड़ रुपये 22.36 करोड़ फ्लॉप
जजमेंटल है क्या 4.50 करोड़ रुपये 33.95 करोड़ फ्लॉप
मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी 8.75 करोड़ रुपये 90.81 करोड़ एवरेज
सिमरन 2.77 करोड़ रुपये 14.88 करोड़ फ्लॉप
रंगून 5.10 करोड़ रुपये 20.87 करोड़ डिजास्टर
कट्टी बट्टी 5.30 करोड़ रुपये 23.75 करोड़ फ्लॉप
आई लव NY 30 लाख रुपये 1.19 करोड़ डिजास्टर
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 8.80 करोड़ रुपये 148.84 करोड़ ब्लॉकबस्टर
‘तेजस’ के पास वीकेंड तक उड़ान भरने का मौका
कंगना के सिनेमाई करियर पर गौर करें तो साल 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है। ‘तेजस’ को छोड़ भी दें तो तब से अब तक रिलीज हुई 9 फिल्मों में सिर्फ एक ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ ही एवरेज फिल्म रही है। बाकी सारी फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुई हैं। ‘तेजस’ के पहले दिन के कलेक्शन पर गौर करें तो यह कंगना की फिल्मों को मिली सबसे खराब ओपनिंग वाली लिस्ट में शुमार होती है। हालांकि, अभी फिल्म के पास वीकेंड तक बढ़त बनाने का मौका है। ‘तेजस’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के लिए कम से कम 55 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। ऐसे में यदि रविवार तक कमाई रफ्तार पकड़ती है तो ‘तेजस’ के पास उड़ान भरने का मौका है।
Comments are closed.