Home » पश्चिम बंगाल » तेज गर्मी के कारण लू लगने से उत्तर दिनाजपुर में महिला की मौत

तेज गर्मी के कारण लू लगने से उत्तर दिनाजपुर में महिला की मौत

उत्तर दिनाजपुर । तेज गर्मी के कारण लू लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला का नाम जयंती चौधरी है। वह मालदा के मोथाबाड़ी इलाके में रहती है। गुरुवार को जब वह उत्तर दिनाजपुर के इटाहार में. . .

उत्तर दिनाजपुर । तेज गर्मी के कारण लू लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला का नाम जयंती चौधरी है। वह मालदा के मोथाबाड़ी इलाके में रहती है। गुरुवार को जब वह उत्तर दिनाजपुर के इटाहार में अपने बेटे के ससुराल आई तो बीमार पड़ गई। उन्हें परिजनों ने पहले डॉक्टर के पास ले गये। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल लाया गया। वहीं मौत के कारणों को लेकर रायगंज रायगंज मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक अभीक माईती ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सब कुछ पता चलेगा।

Web Stories
 
बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी इन लोगों को नहीं खानी चाहिए काली किशमिश चंद्र देव के गोचर से 24 दिसंबर से इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत सुबह में खाली पेट भूल से भी न खाएं ये चीजें