डेस्क। सलमान खान का राधे मोहन उनके करियर का सबसे पॉपुलर और कल्ट किरदार। ‘तेरे नाम’ वो फिल्म थी जिसने सलमान के करियर को रीवाइव किया। उन्हें फैन्स के बीच ‘भाई’ बना दिया। वो बात अलग है कि सलमान इस किरदार को पसंद नहीं करते, उसे लूज़र मानते हैं। फैन्स से उसे फॉलो न करने की सलाह देते हैं। ‘तेरे नाम’ का राधे चाहे कितना भी विवादित किरदार हो, लेकिन उस वजह से उसकी पॉपुलैरिटी में कभी कोई कमी नहीं आई। फैन्स कई बार डिमांड करते रहे कि ‘तेरे नाम’ का सीक्वल कब आएगा, मगर मेकर्स ने उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालांकि अब ऐसी खबर है कि ‘तेरे नाम 2’ बनने जा रही है ।
सलमान फिल्म में लीड नहीं करेंगे
मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ‘तेरे नाम’ के प्रोड्यूसर सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा से फिल्म के राइट्स खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। वो सीक्वल में सलमान को लाने की भी प्लैनिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद इस फिल्म की IP अपने पास रखना चाहते हैं। उसी के चलते वो ओरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर्स से बात कर रहे हैं। सब कुछ सही रहा तो सलमान को एक स्क्रिप्ट पेश की जाएगी। उसके बाद ही सलमान अपना फैसला लेंगे। बाकी बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म को लीड नहीं करेंगे। मेकर्स नए चेहरों को लाना चाहते हैं. इस बाबत बताया गया।
साल 2023 में सतीश कौशिक का निधन हो गया
ये पहला मौका नहीं है जब ‘तेरे नाम 2’ को प्लान किया गया हो। साल 2019 में ओरिजनल फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने बताया था कि उन्होंने ‘तेरे नाम 2’ की स्क्रिप्ट लिख ली है। उनके मुताबिक ये एक गैंगस्टर की लव स्टोरी थी। उस पॉइंट पर उन्होंने सिर्फ स्क्रिप्ट लॉक की थी। फिल्म की कास्ट तय नहीं हुई थी। जब पूछा गया कि क्या सलमान को ये स्क्रिप्ट सुनाई गई तब उन्होंने ना में ही जवाब दिया. मुमकिन है कि उस समय इसे नई कास्ट के साथ प्लान किया जा रहा हो। साल 2023 में सतीश कौशिक का निधन हो गया था। उसके बाद ‘तेरे नाम 2’ पर कोई अपडेट नहीं आया था। अब भी अगर ये फिल्म बनती है तो इसी बात पर निर्भर करेगा कि सलमान को स्क्रिप्ट पसंद आती है या नहीं। मुमकिन है कि मेकर्स इस सिलसिले में जल्द ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करें।