सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के पनीटंकी मोड़ इलाके से सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां पति पत्नी का झगड़ा सार्वजानिक होकर सीधे थाने तक पहुंच गया। सोहन झा का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है। उसके साथ शादी करने के बावजूद पत्नी के कई अवैध संपर्क है।
वह पानीटंकी मोड़ के पास एक शोरूम में काम करती है। शराब के नशे में आज काम करने के लिए शोरूम में आई थी। इस दौरान जब उसका पति वहां पहुंचा तो रास्ते पर अपने पति के साथ झगड़ा करने लगी, जिसके बाद पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। पति का दावा है कि उसकी पत्नी नशे में धुत थी, जिसके बाद पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई। इस दौरान मौके पर खबर संग्रह कर रहे मीडिया कर्मियों से सोहन झा ने बदतमीजी की है, ऐसी सूचना है।
Post Views: 1