मुंबई। टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब बुधवार को खुद विराट कोहली ने दिया।
उन्होंने कहा कि बीसीसी आई से कभी आराम के बारे में कोई बात नहीं की थी। मैं वनडे सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध हूं। विराट कोहली ने कहा कि टेस्ट टीम के सिलेक्शन से डेढ़ घंटे पहले उनसे बोर्ड ने संपर्क किया था। मीटिंग के दौरान सिलेक्शन को लेकर चर्चा हुई और इसके बाद मुख्य चयनकर्ता ने बताया था कि कोहली को वनडे टीम का कप्तान नहीं बनाया जाएगा और कोहली ने कहा कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं।
रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे टीम के अहम खिला़ड़ी हैं और उनका न होना हमेशा टीम को अखरता है। टेस्ट सीरीज के दौरान वे चोट की वजह से नहीं रहेंगे और इस मौके पर ओपनिंग में उनकी कमी खलेगी।
उन्होंने ने कहा के ‘कुछ चीजें जो अतीत में सामने आईं कि मैं कार्यक्रमों में शामिल हो रहा था, ऐसी चीजें विश्वसनीय नहीं हैं। टेस्ट टीम के चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया। टेस्ट टीम पर बातचीत हुई और फोन रखने से पांच मिनट पहले पांचों चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं वनडे टीम की कप्तानी नहीं करूंगा। मैंने सिलेक्टर्स के फैसले को स्वीकार कर लिया’। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा को वनडे कैप्तान बनाने से पहले विराट से बात की गई थी। विराट ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे कोई बातचीत नहीं की गई थी और डेढ़ घंटे पहले बताया गया था कि मैं वनडे कप्तान नहीं हूं। गौरतलब है कि गांगुली ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा था कि वनडे कप्तानी को लेकर विराट से उनकी और चीफ सिलेक्टर की बातचीत हुई थी।
एक सवाल के जवाब पर कोहली ने कहा, ‘मैं कारणों को समझ सकता हूं। बीसीसीआई ने तार्किक दृष्टिकोण से फैसला लिया है। मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले दो साल से स्पष्टीकरण दे रहा हूं और थक गया हूं। मेरा कोई भी काम या फैसला टीम को नीचा दिखाने के लिए नहीं होगा।
Comments are closed.