Home » पश्चिम बंगाल » दम्पति हत्या कांड : दोषियों की गिरफ्तारी व सजा की मांग में भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

दम्पति हत्या कांड : दोषियों की गिरफ्तारी व सजा की मांग में भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

जलपाईगुड़ी। दम्पति ह्त्या कांड में तीन सप्ताह पूर्व थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस आरोप को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर जलपाईगुड़ी शहर की सड़कों. . .

जलपाईगुड़ी। दम्पति ह्त्या कांड में तीन सप्ताह पूर्व थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस आरोप को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर जलपाईगुड़ी शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। आत्महत्या के लिए उकसाने वालों को उचित सजा देने की मांग को लेकर भाजपा नेतृत्व ने जलपाईगुड़ी शहर में मौन जुलूस निकाला।
जलपाईगुड़ी नगर पालिका की पूर्व वाइस चेयरपर्सन अपर्णा भट्टाचार्य और उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध भट्टाचार्य के निधन को लगभग तीन सप्ताह बीत चुके हैं। हालांकि अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस कारण भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर मुंह पर काला कपड़ा बांधकर मौन जुलूस निकाला। भाजपा जिलाध्यक्ष बापी गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पॉलेन घोष व अन्य नेता व कार्यकर्ता इस विरोध जुलूस में शामिल हुए ।
उन्होंने एक मौन जुलूस के साथ जलपाईगुड़ी शहर की परिक्रमा की। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर वापस जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचकर समाप्त हुआ।