सिलीगुड़ी। फुलबारी के घोषपुकुर स्थित बाईपास राष्ट्रीय मार्ग के दामनगछ इलाके में कल रात एक हुई एक भयावह सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। इस दुर्घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात दो युवक बाइक से घोषपुकुर क्षेत्र से सिलीगुड़ी आ रहे थे, लेकिन इस बीच रास्ते में डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक चालक व् सवारी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले गयी। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने दोनों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व् अस्पताल में स्थान्तरित कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रस्ते में ही उनकी मौत हो गई, क्योंकि मेडिकल अस्पताल ले जाने के बाद मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर को मिलने के बाद मृतक परिवारों के घरों में मातम छाया हुआ है।
Comments are closed.