मालदा। दो बच्चों की ईंट भट्ठे में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। मंगलवार को मालदा के चांचल थाना क्षेत्र के दक्षिण हरोहाजरा गांव की इस घटना के बाद पुरे इलाके में शोक की लहर फ़ैल गयी। मृत दोनों बच्चे अलग-अलग परिवारों के हैं। हालांकि, ये दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। उनका नाम तस्मिरा खातून (03) और अनिमुल हक (04) हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ईंट भट्ठे के पास के इलाके में कुछ परिवार रहते हैं। मृत बच्चों के दो परिवार उस गांव में स्थायी रूप से रहते हैं। वे लोग ईंट भट्ठे में काम करते हैं। आज मृत दोनों बच्चों के पिता ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे। मां खाना बनाने में व्यस्त थी, तभी पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेलते समय दोनों बच्चे ईंट भट्ठे में पानी से भरे गड्डे में जा गिरे। बाद में अन्य बच्चों से उनके परिवारवालों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने दोनों को बाहर निकाल आकर चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घट्न के बाद मृतकों के परिजनों ने भट्ठा अधिकारियों से खाई के चारो ओर चारदीवारी बनाने की मांग की है ।
Comments are closed.