सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपना 10 दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा पूरा कर मंगलवार को वापस कोलकाता लौट गए।
राज भवन कोलकाता की ओर से मंगलवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि राज्यपाल अपराह्न के समय बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हुये। बयान में कहा गया है कि राज्यपाल का 10 दिनों का उत्तर बंगाल दौरा बेहद सफल रहा है। मूल रूप से उन्होंने गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए), चाय और पर्यटन उद्योग के साथ-साथ उत्तर बंगाल के एकीकृत विकास पर केंद्रित कई सारी मीटिंग्स और दौरे किए हैं। राज्यपाल ने कहा है कि उनका प्रयास इस क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन का है, ताकि उत्तर बंगाल की समृद्धि में मदद मिल सके।
उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा नियंत्रित जीटीए को राज्यपाल ने भ्रष्टाचार का अखाड़ा कहा था और इसके लिए आवंटित हुई राशि के आय-व्यय का हिसाब मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आज तक जीटीए को आवंटित धनराशि का ऑडिट नहीं हुआ है।
Comments are closed.