Home » महाराष्ट्र » दहली मुंबई :लोकल ट्रेन में प्रोफेसर का चाकू मारकर मर्डर, मामूली बात पर हुई थी बहस, मलाड में उतरकर भागा हमलावर

दहली मुंबई :लोकल ट्रेन में प्रोफेसर का चाकू मारकर मर्डर, मामूली बात पर हुई थी बहस, मलाड में उतरकर भागा हमलावर

मुंबई । चर्चगेट से बोरीवली आने वाली स्लो लोकल में मालाड स्टेशन पर हुए विवाद के बाद लेक्चरर आलोक कुमार (33) की हत्या कर दी गई। वह एनएम कॉलेज में लेक्चरर थे। आलोक का अज्ञात व्यक्ति से चलती ट्रेन में. . .

मुंबई । चर्चगेट से बोरीवली आने वाली स्लो लोकल में मालाड स्टेशन पर हुए विवाद के बाद लेक्चरर आलोक कुमार (33) की हत्या कर दी गई। वह एनएम कॉलेज में लेक्चरर थे। आलोक का अज्ञात व्यक्ति से चलती ट्रेन में विवाद हो गया था। दोनों मालाड उतरने वाले थे। आरोपी ने किसी नुकीले हथियार से आलोक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से आलोक को पुलिस कांदिवली के शताब्दी अस्पताल लेकर गई। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आरोपी फरार है।
पुलिस को एक सीसीटीवी में संदिग्ध की फुटेज दिखी है। हमलावर 25 साल के आसपास लग रहा है। आलोक जैसे ही उतरने लगे, गेट पर आरोपी ने चाकू से एक वार किया और झटके के साथ उतर कर भाग गया।

नरसी मुंशी कॉलेज में पढ़ाते थे

एक अधिकारी ने बताया कि आलोक सिंह नरसी मुंशी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में गणित और सांख्यिकी के टीचर थे। वह शनिवार देर शाम को विले पार्ले से बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार हुए। शाम करीब 6:30 बजे जब ट्रेन मलाड पहुंची, तो वे उतरना चाहते थे, लेकिन इस बात पर उनका आरोपी सहयात्री से झगड़ा हो गया। जैसे ही ट्रेन मलाड स्टेशन पहुंची, उस व्यक्ति ने आलोक सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आलोक सिंह पर हमला करके युवक तेजी से वहां से भाग गया, जबकि आलोक बुरी तरह घायल और खून से लथपथ वहीं गिर गए।

रेलवे पुलिस ले गई अस्पताल

अधिकारी ने बताया कि अन्य यात्रियों ने स्टेशन पर मौजूद पुलिस को सूचना दी। रेलवे पुलिस उन्हें कांदिवली स्थित बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके परिवार और कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, बोरीवली जीआरपी ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि हमलावर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

3 स्पेशल टीमें बनाईं

बोरीवली GRP जांच में जुटी है। तलाशी के लिए तीन स्पेशल टीमें बनाई है। कुछ अन्य टीमें भी जुटी है। घटनास्थल से सैंपल उठाए गए है। प्रथम दृष्टया कहासुनी का मामला लग रहा है। डीसीपी सुनीता सालुंखे वेस्टर्न GRP मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है।

नशे में था हमलावर?

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मलाड स्टेशन पर भीड़भाड़ वाली ट्रेन से उतरने को लेकर व्याख्याता और अज्ञात आरोपी के बीच झगड़ा हुआ था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि हमले के समय आरोपी नशे में लग रहा था और उसने आलोक सिंह पर धारदार चाकू से हमला किया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम